गाडरवारा: लक्ष्मी टाउनशिप के विक्रेताओं ने बिजली अधिकारी से वसूले साढ़े 14 लाख, बाद में बिना बताए किसी और को बेच दिया प्लाट
इनका ये है कहनामैं कॉलोनाइजरों से बार-बार प्लाट नंबर 150 की रजिस्ट्री कराने कह रहा था लेकिन वे हर बार उनकी बात को टालते रहे। कुछ दिन पहले ही मुझे पता चला कि वर्ष 2018 में ही कॉलोनाइजरों ने उनका प्लाट किसी और के नाम कर दिया है। ये सरासर धोखाधड़ी है, इसलिए मेरा अधिकारियों से आग्रह है कि मुझे मेरी रकम ब्याज समेत लौटाई जाए। साथ ही धोखाधड़ी करने वाले कॉलोनाइजरों के खिलाफ आइपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा कायम हो ताकि अन्य लोगों के साथ ऐसी घटना न हो।अंजू-राजेश जैन, गाडरवारा, प्लाट नंबर 150 के पहले खरीदारअंजू जैन के नाम पर बुक प्लाट नंबर 150 की अन्य व्यक्ति के नाम पर रजिस्ट्री हो गई है। दरअसल, उन्होंने वर्ष 2018 से किस्तें देना बंद कर दी थी, इसलिए हमने उनका प्लाट किसी और को बेच दिया। उन्होंने जो राशि हमारे पास जमा की है, उसे जल्द वापस किया जाएगा। जैसे ही रकम वापसी हो जाएगी हम आपको भी सूचित कर देंगे। हमने कुछ भी गलत नहीं किया है।धर्मेश्ा पुरोहित, कॉलोनाइजर, लक्ष्मी टाउनशिप गाडरवाराअंजू जैन की ओर से लक्ष्मी टाउनशिप के कॉलोनाइजरों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत प्राप्त हुई है। इस मामले की हम जांच करा रहे हैं। शिकायतकर्ता से चुकाई गई रकम के बिलों की जानकारी मांगी गई है। एक-दो दिन में कॉलोनाइजरों को बुलाकर हम वस्तुस्थिति जानेंगे। यदि वे शिकायत के अनुरूप आरोपित पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।राजपाल बघेल, थाना प्रभारी गाडरवारा