पैसा होता तो हम भी करते सेवा- ऐसा सोचने वालों के लिए श्वेता-अफसाना हैं मिसाल
बरमान और गोटेगांव की गरीब बेटियों का जीवन संघर्ष प्रेरक
नरसिंहपुर। जिन्हें लगता है कि मानवसेवा सिर्फ पैसों से हो सकती है, उनके लिए बरमान-गोटेगांव के गरीब परिवारों की दो बेटियां श्वेता और अफसाना मिसाल हैं। पल-पल जीवन का संघर्ष करतीं ये बेटियां आज मानवता पर संकट की घड़ी में अपने आसपड़ोस की सुरक्षा के लिए दिन-रात काम कर उन्हें संक्रमण से मुक्त रखने का बीड़ा उठाए हुए हैं। अपनी जिमेदारियों के बीच इनके सेवाभावी जज्बे को देख-सुनकर हर कोई इन्हें सलाम करता नजर आ रहा है। दोनों बेटियां नियमित रूप से मास्क खुद सिलकर इन्हें आमलोगों और कोरोना वारियर्स को निशुल्क बाँट रहीं हैं।