नरसिंहपुर। शराब के अवैध परिवहन मामले में करीब दो माह से फरार आरोपित को करेली पुलिस ने रायसेन जिले के ग्राम डोंगरा से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से वह बुलेट भी जब्त की है जिसके जरिए वह भागा था। करेली पुलिस ने 5 सितंबर को बालक छात्रावास करेली के पास अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 04 टीए. 0171 से 1500 पाव देशी शराब बरामद की थी। प्रकरण में ओमप्रकाश पिता लेखराम विश्वकर्मा 25 निवासी कामती थाना गाडरवारा एवं राजकुमार पिता टीकाराम लोधी 28 निवासी आमगांवछोटा को पकड़ा था। लेकिन आरोपित शैलेंद्र पिता मूलचंद लोधी 47 निवासी आमगांवबड़ा कार्रवाई दौरान फरार हो गया था। जिसकी तलाशी के लिए पुलिस कई दिनों से परेशान थी। सूचना मिली कि आरोपित ग्राम डोंगरा जिला रायसेन में रह रहा है। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर एसडीओपी कौशल सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनिल सिंघई, एसआई अर्जुन सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक पुनीत कटोर, आरक्षक कुलदीप सोमकुंवर, राजेश बागरी, सतेंद्र सिंह, की टीम डोंगरा पहुंची लेकिन यहां भी कार्रवाई के दौरान उसने बुलेट क्रमांक एमपी 49 एमएम 0755 से भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उसे दबोचा और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की।