Khabar Live 24 – Hindi News Portal

चयनित उम्मीदवारों की फाइल काउंसिलिंग के बाद भी झूल रही जिला शिक्षा केंद्र से लेकर शिक्षा विभाग के बीच

 नरसिंहपुर। राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार जिले में कक्षा 1 से 8 वीं तक के बच्चों की सुचारू पढ़ाई के लिए हमारा घर हमारा विद्यालय योजना 6 जुलाई से लागू तो कर दी गई, लेकिन इसकी निगरानी करने वाला कोई नहीं है। पिछले छह माह से विकासखंड समन्वयकों व जनशिक्षकों की नियुक्ति संबंधी सूची जारी नहीं की गई है। काउंसिलिंग के बाद चयनित उम्मीदवारों की फाइल जिला शिक्षा केंद्र से लेकर शिक्षा विभाग के बीच कतिपय कारणों से झूल रही है।
दिसंबर 2019 में हो चुकी है काउंसिलिंग: जानकारी के अनुसार दिसंबर 2019 में जिले के सभी छह विकासखंडों में 30 समन्वयकों और 54 शिक्षा केंद्रों के लिए 108 जनशिक्षकों की नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग की गई थी। इसमें सफल उम्मीदवारों का चयन भी हो चुका था। तत्कालीन कलेक्टर दीपक सक्सेना ने चयनित उम्मीदवारों की सूची के वैरिफिकेशन का काम जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा था। बावजूद इसके इस सूची को प्रकाशित करने में शिक्षा विभाग कतिपय कारणों से इच्छुक नजर नहीं आया। कभी जिला पंचायत स्तर पर तो कभी जिला शिक्षा केंद्र में फाइल अटकी होने का हवाला दिया जाता रहा। नतीजतन छह माह बीतने के बाद भी ये सूची अप्रकाशित है। शिक्षा विभाग के सूत्रों की मानें तो चयनित उम्मीदवारों में कई ऐसे भी थे जिनका नए सिरे से चयन हो गया था। शिक्षा विभाग ने चीन्ह-चीन्हकर इन लोगों को काम पर बनाए रखा। जबकि नए विकासखंड समन्वयकों और जनशिक्षकों की नियुक्ति करने में विभाग को गुरेज रहा।
हर ब्लाक में 5 समन्वयक जरूरी
शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिले के छह विकासखंडों में पांच-पांच समन्वयकों की नियुक्ति जरूरी है। इसी तरह जिले के 54 शिक्षा केंद्रों पर 2-2 के मान से 108 जनशिक्षक तैनात होना है। इन समन्वयकों व जनशिक्षकों का मूलत: काम कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चों की पढ़ाई, मध्यान्ह भोजन की निगरानी करना और व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना है। हैरत की बात ये है कि राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा प्राथमिक शाला को संचालित करने संबंधी निर्देश काफी पहले ही जारी कर दिए थे, लेकिन व्यवस्था सुचारू रहे, इसके लिए अधिकारी जिम्मेदार नजर नहीं आए।
दो-तीन दिन में जारी होगी कम नामों की लिस्ट
समन्वयकों और जनशिक्षकों की सूची जारी करने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार इंगले का कहना था कि लॉकडाउन के कारण यह लिस्ट जारी नहीं हो सकी थी। अगले दो-तीन दिन में इस लिस्ट का प्रकाशन कर दिया जाएगा। उनके अनुसार जिले में जितने की जरूरत है, उससे कम नाम ही इस सूची में शामिल हैं। शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होने के सवाल पर उनका कहना था कि बहुत से नाम ऐसे हैं जो पहले से काम कर रहे थे, उनका सूची में नाम होने के कारण उनसे निरंतर काम लिया जा रहा है।

हमने तो काफी पहले ही लिस्ट जिला शिक्षा विभाग को भिजवा दी थी। लिस्ट का वैरिफिकेशन जिला शिक्षा अधिकारी को करना था। इसके आगे का हमें कुछ नहीं पता। इस बारे में डीईओ ही ज्यादा बता पाएंगे।
एसके कोष्टी, जिला परियोजना समन्वयक, जनशिक्षा केंद्र नरसिंहपुर।

विकासखंड समन्वयकों व जनशिक्षकों की लिस्ट को हमने बहुत पहले ही स्वीकृत कर जिला शिक्षा विभाग को भेज दिया था। उन्होंने अब तक इसे क्यों लटकाया रखा, इस बारे में जानकारी लेता हूं। जल्द ही इस सूची को जारी करवाया जाएगा।
कमलेश कुमार भार्गव, सीईओ जिला पंचायत