लोगों को घर में सुरक्षित कर कोरोना के खिलाफ कलेक्टर-एसपी ने संभाली कमान, तीन दिन में सिर्फ तीन घंटे सोये
जिले में टोटल लॉक डाउन के दौरान लोगों से घर पर रहने का आव्हान
नरसिंहपुर। विश्वव्यापी कोविड 19 यानी कोरोना वायरस के प्रकोप से जिले के लोगों को बचाने प्रशासन की मुस्तैदी पहरेदारी विपरीत हालातों से निपटने की मिसाल बन रही है। सात जिलों की सीमाओं से घिरे नरसिंहपुर जिले को कोरोना के प्रकोप से दूर रखने कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी गुरूकरण ने कमान सँभालते हुए आम लोगों को घरों में सुरक्षित कर 14 दिन का लॉक डाउन घोषित कर रखा है। दिन-रात का भेद भूलकर दोनों अधिकारी लगातार बैठकें लेकर स्वास्थ्य, सुरक्षा की व्यवस्थाओं की न सिर्फ रणनीति बना रहे हैं, बल्कि खुद रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड का औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं। पिछले तीन से जारी इस मैराथन तैयारी का महत्त्वपूर्ण और प्रेरक पक्ष ये है कि, इस अवधि में दोनों मुखिया और उनकी टीम महज तीन घंटे से भी कम नींद ले पायी है। ये स्थिति आगे भी बरक़रार रह सकती है। इस मामले में कलेक्टर कहते हैं कि- लॉक डाउन पर जनता का सहयोग ही प्रशासन की ताकत है।
कलेक्टर का आव्हान-घर पर रहें, जरुरत पर पहुंचेगी सहायता
जिले में 14 दिन के टोटल लॉक डाउन के मद्देनजर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आम लोगों से अपने घर पर रहने का अनुरोध किया है। श्री सक्सेना ने कहा कि यदि किसी को स्वास्थ्य सम्बन्धी जरुरत होगी तो उसे तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। सम्बंधित व्यक्ति को कंट्रोल रूम के नंबर 07792 -230681 पर अपनी समस्या दर्ज करानी होगी।
निकलना जरुरी तो इस नंबर पर दें आवेदन
लॉक डाउन के दौरान यदि किसी को घर से निकलना या किसी विशेष स्थान पर जाना अत्यधिक जरुरी है तो उसे 9301248016 पर आवेदन व्हाट्सअप करना होगा।