जिलेभर में 12 से 22 अप्रेल की सुबह 6 बजे तक लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के लिए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की थी। इसके अनुसार सब्जी-भाजी खरीदने की छूट दी गई थी। वहीं किराना दुकानें खुलेंगी या नहीं इसे लेकर गाइडलाइन में कुछ नहीं कहा गया था। नतीजा ये रहा कि इंटरनेट मीडिया पर रातभर संदेश प्रसारित होता रहा कि किराना जैसी आम जरूरत का सामान भी खरीदा जा सकेगा।
परिणामत: सोमवार सुबह होते ही शहर में दूध-सब्जी-भाजी के साथ किराना व राशन लेने के लिए गरीब, जरूरतमंद लोग सड़कों पर निकल आए। वहीं बाहरी रोड, मेन रोड समेत शहर के भीतरी इलाकों में किराना दुकानें खुल गईं। हालांकि सुबह 11-12 बजे तक शहर में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने इन दुकानों को सख्ती से बंद करा दिया। इससे वे लोग जो सामान नहीं खरीद सके थे वे शहर के विभिन्न् मार्गों पर स्थित दुकान-दुकान तलाशते रहे कि कहीं कोई खुली मिल जाए और वह आटा, दाल, तेल आदि खरीदकर रख सके। इस तलाश में वे शाम तक सड़कों पर घूमते रहे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। सबसे ज्यादा दिक्कत जिला मुख्यालय के समीपी गांव से आए गरीब लोगों को हुई। शहर में कई जगह ऐसे नजारे देखने को मिले जिसमें सिर पर बोझा लिए वे सामान खरीदने तो आए थे लेकिन मायूस होकर उन्हें लौटना पड़ा। इनमें कुछ सब्जी-भाजी बेचने वाले थे, जिन्हें वापस कर दिया गया।
सब्जी-भाजी के लिए भी तरसे: किराना के सामान के अलावा सब्जी-भाजी के लिए भी आम नागरिक भटकता नजर आया। कहने को तो हाथ ठेला व साइकिल से सब्जी बेचने वालों को छूट दी गई थी लेकिन गांव-देहात से आने वाले इन छोटे विक्रेताओं को कहीं-कहीं पुलिसकर्मियों द्वारा रोककर वापस लौटाया गया। कुछ मामलों में तो जुर्माना रसीद काटने की बात सामने आई। इसके चलते सब्जी-भाजी की भी सोमवार को भारी कमी देखने को मिली। अधिकांश जगह लोग अपने-अपने मोहल्लों में सब्जीवालों का इंतजार करते रहे।
सुबह 10 बजे तक बिकेंगी सब्जियां, मोहल्लों में खुलेंगी किराना दुकानें : जिला प्रशासन ने अपनी कार्ययोजना स्पष्ट कर दी है। इसके अनुसार सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे तक हाथ ठेले व साइकिल से विक्रेता घूम-घूमकर सब्जियां बेच सकेंगे। उन्हें कहीं पर भी दुकान लगाने या बैठने की इजाजत नहीं होगी। न ही इतवारा बाजार, न ही गुदरी आदि क्षेत्रों का बाजार खोला जाएगा। इसके अलावा शहर के मुख्य मार्गों पर स्थित किराना दुकानें पूरी तरह से बंद रखी जाएंगी। जबकि शहर के भीतरी इलाकों यानी मोहल्लों में स्थित किराना दुकानों पर मंगलवार से सख्ती नहीं रहेगी। यहां के व्यापारी अपनी-अपनी किराना दुकानें खोल सकेंगे। हालांकि इन किराना दुकान संचालकों को भी इस बात का विशेष ख्याल रखना होगा कि उनकी दुकान पर जमघट न लगे। शारीरिक दूरी के नियम का पालन सभी करें और सामान देने-लेने वाले मास्क जरूर लगाएं। इसका उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को नए सिरे से खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति को लेकर विमर्श किया जाएगा।
इनका ये है कहनासोमवार को जरूर मोहल्लों की किराना दुकानों पर सख्ती थीे लेकिन मंगलवार से यहां की दुकानें सुचारू रूप से खोली जा सकेंगी। शहर के मुख्य बाजारों, सड़कों में बाजार, दुकानें सभी बंद रखी जाएंगी। इन्हें नहीं खोला जाएगा। सब्जी-भाजी भी सुबह 10 बजे तक ही बिकेंगी।राधेश्याम बघेल, एसडीएम नरसिंहपुर।