भोपाल। राज्य शासन ने प्रदेश में लॉकडाउन खोलने के संबंध में नागरिकों से सुझाव माँगे हैं। नागरिक एमपी मायगव mp.mygov.in पोर्टल पर उद्योग, कृषि, सार्वजनिक परिवहन, वित्तीय संस्थाएँ, राष्ट्रीय उद्यान, खेल एवं मनोरंजन स्थल सहित अन्य क्षेत्र से संबंधित अपने महत्वपूर्ण विचार साझा कर सकते हैं।
नागरिक 13 मई की शाम 4 बजे तक अपने सुझाव दे सकते हैं, जिसमें उन्हें अपना नाम, मोबाइल नम्बर, शहर, जिला एवं व्यवसाय अंकित करना होगा। नागरिक अपने सुझाव 200 शब्दों में दे सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि आज पूरी दुनिया कोविड-19 से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही है। ऐसे में हमारी प्रदेश सरकार कोविड-19 के हर खतरे को कम करने के लिये सभी आवश्यक कदम उठा रही है। साथ ही, सरकार को हर नागरिक का भी ध्यान है कि इस स्थिति में उसे किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इस लॉकडाउन के साथ हमें कोरोना वायरस के संक्रमण की दर को कम भी करना है और धीरे-धीरे आम लोगों की गतिविधियों को बढ़ाना भी है।