Khabar Live 24 – Hindi News Portal

लॉकडाउन अब 17 तक, जानें किस दिन खुलेंगी कौन सी दुकानें, क्या करने पर होगी एफआईआर

खबरलाइव 24 अब गूगल एप्प पर भी

नरसिंहपुर। जिले में 23 मई तक जारी लॉकडाउन में संशोधन हो गया है। जिले में केंद्र सरकार के द्वारा लागू तिथि 17 मई तक ही ये लागू रहेगा। लोगों की दिक्कतों को दूर करने के लिए कलेक्टर दीपक सक्सेना -एसपी डॉ गुरूकरण ने रविवार को फेसबुक लाइव के जरिये कुछ रियायतें प्रदान की हैं। इसके अनुसार काम-धंधों समेत दुकानें खुलने का समय भी निर्धारित किया गया है। इन रियायतों के बावजूद घर से बाहर निकलने वालों के लिए अनिवार्य रूप से मास्क पहनने पर जोर दिया गया है। ऐसा न पाया जाने पर भारी जुर्माना समेत एफआईआर की कार्रवाई तक हो सकती है। आम जरुरत की दुकानों के खुलने का दिन निर्धारित किया गया है। सभी दुकानें खुलने का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक निर्धारित है। किराना और जनरल स्टोर्स समेत आटा चक्की की सुविधाएँ 5 मई से मिलेंगी।
इस दिन खुलेंगी ये दुकानें

इन दुकानों और बिक्री पर प्रतिबन्ध

रोज खुलेंगे दफ्तर-उद्योग

रोज मिलेगा पेट्रोल

बाइक पर एक, कार में तीन से ज्यादा बैठे तो वहां होंगे जब्त

सुबह-शाम होगा दूध वितरण

इन बातों का रखना होगा ध्यान : दुकानों, दफ्तरों और उद्योग में कम से कम 2 मीटर की फिजिकल डिस्टेंसिंग रखना जरुरी होगा। जमघट लगाने, नियम तोड़ने पर पुलिस दुकान संचालकों समेत अन्य लोगों पर भी मामले दर्ज कर सकता है।