Khabar Live 24 – Hindi News Portal

सुरक्षाकर्मियों को मत दिखाना प्रभाव, वरना हो जाएगी एफआईआर

कलेक्टर दीपक सक्सेना

नरसिंहपुर। संक्रमित जिलों से घिरे नरसिंहपुर के चेकपोस्टों पर प्रभावशाली लोग सुरक्षाकर्मियों पर दबाव बनाकर डरा रहे हैं। कहीं कोई बिना पास जबरदस्ती जिले में अपनी हैसियत दिखाकर घुसने की बात कह रहा है। इन शिकायतों के बाद मंगलवार को कलेक्टर दीपक सक्सेना ने प्रशासनिक आदेश जारी करते हुए सुरक्षाकर्मियों को आदेश जारी किये कि बिना किसी के दबाव में आए ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल हिस्ट्री तय करेगी नरसिंहपुर में कौन होगा सरकारी या होम कोरन्टाइन
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि देश एवं प्रदेश के विभिन्न ज़िलों से लोग पास अथवा बिना पास के नरसिंहपुर ज़िले की सीमा में प्रवेश के लिए आ रहे हैं। देखने में आ रहा है कि सीमा में प्रवेश करते समय कई व्यक्ति अपने प्रभाव का ग़लत उपयोग कर चैकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों पर दबाव डालने का प्रयास करते हैं। चैकपोस्ट पर तैनात अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि वह बिना किसी दबाव के नियमानुसार कारवाई करें। ज़िले को कोरोना वायरस से बचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि कोई व्यक्ति निर्देशों का पालन नहीं करता है, बेवजह दबाव डालकर शासकीय कर्तव्य निर्वहन में बाधा उत्पन्न करता है तो ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध सख़्त क़ानूनी कारवाई करने में भी संकोच नहीं किया जाए।