नरसिंहपुर। एसडीएम करेली सुश्री संघमित्रा बौद्ध ने करेली में लॉक डाउन व होम क्वारेंटीन के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों की टीम के साथ शनिवार को नगर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लॉक डाउन व होम क्वारेंटीन के नियमों के उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई।
करेली में निरीक्षण के दौरान पॉवर हाऊस एरिया में मेन रोड पर स्थित प्रगति किराना स्टोर्स की दुकान लॉक डाउन के प्रतिबंध दिवस शनिवार को खुली पाई गई। इस परिवार में दो दिन पहले रेड जोन भोपाल से आई छात्रा और उसको लेने गये उनके पिता को होम क्वारेंटाइन किया गया था। इसके बावजूद उनकी दुकान का संचालन किया जा रहा था। इस कारण से धारा 188 के तहत कार्रवाई कर दुकान को सील किया गया है। साथ ही एक हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सुश्री संघमित्रा बौद्ध, मुख्य नगर पालिका अधिकारी स्नेहा मिश्रा, नायब तहसीलदार अनामिका सिंह और संबंधित अमला मौजूद था।
इस दौरान अधिकारियों द्वारा करेली में विभिन्न स्थानों पर होम क्वारेंटीन किये गये व्यक्तियों को घर का निरीक्षण भी किया गया। होम क्वारेंटीन किये गये व्यक्तियों को नियमों का पालन करने और घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई। निरीक्षण दल द्वारा मास्क नहीं पहनने और तम्बाकू खाकर थूकने पर एक हजार रूपये की चालानी कार्रवाई की गई।