मां राजराजेश्वरी स्वर्णकार महिला महासंगठन द्वारा गीत-संगीत, भजनों का आयोजन
Khabar Live 24
नरसिंहपुर। मां राजराजेश्वरी स्वर्णकार महिला महासंगठन की मातृशक्ति द्वारा हल्दी कुमकुम और गीत संगीत भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी मां सरस्वती मां राजराजेश्वरी मां दुर्गा देवी की पूजन एवं वंदना कर की गई। कार्यक्रम हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी श्रीमती शीला सोनी के निवास स्थान पर हुआ। सभी बहनों को श्रीमती शीला सोनी ने हल्दी कुंकुम एवं सुहाग सामग्री भेंट में देकर स्वागत किया। सभी ने स्वर कोकिला भारत रत्न आदरणीय लता मंगेशकर को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी। मां राजराजेश्वरी स्वर्णकार महिला महा संगठन की नगर अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सोनी ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए जानकारी दी कि नए वर्ष के शुभारंभ में संगठन द्वारा तीन गरीब परिवार की बेटियों के विवाह में संगठन द्वारा अनेकों उपहार देकर गरीब माता-पिता की सहायता की गई । संगठन द्वारा की गई सहायता को एवं उपहारों को देखकर माता-पिता की खुशियों का ठिकाना ना रहा और उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े बेटी के विवाह का सपना हर माता-पिता का होता है इस तरह संगठन द्वारा सहायता मिलने पर बेटी के विवाह का सपना पूरा हुआ। श्रीमती शीला सोनी ने कहा कि संगठन आगे भी ऐसे ही सामाजिक उत्थान के कार्यक्रम करने का प्रयास करेगा जिसमें मुख्य रुप से बालिकाओं की शिक्षा बालिकाओं के विवाह आदि में ध्यान देगा। श्रीमती राजकुमारी भूतपूर्व पार्षद ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है इसलिए हम सभी बहनों को मिलजुलकर संगठन का विस्तार करना चाहिए और मिलकर सामाजिक उत्थान के कामों में हाथ बढ़ाना चाहिए। कार्यक्रम संगठन की संस्थापिका श्रीमती गीता सोनी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। गीत संगीत एवं भजनों के कार्यक्रम के पश्चात स्वल्पाहार के साथ श्रीमती मेघा मिनी एवं नीतू सोनी ने आभार प्रदर्शन किया एवं सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर संध्या सोनी, मीरा सोनी, निर्मला सोनी, आशा सोनी, कुसुम सोनी, पुष्पलता सोनी, आरती, सतीश सोनी, वर्षा सोनी, कांति सोनी, सुशीलाबाई, दुर्गा, निर्मला, गौरी, विप्तो, कल्पना सोनी ,संध्या सोनी, डॉक्टर गौरी सोनी, प्रिया सोनी, राम कुमारी सोनी, चंद्रकला ,ज्योति सोनी, सुषमा सोनी, अंकिता सोनी, शीला सोनी, शशि प्रभा सोनी ,सोनल सोनी, राधा सोनी, सीमा सोनी, मीना सोनी, मेघा, मिनी, प्रीति, राखी, आरती (शकुन) सोनी, नीतू, रानी आदि की उपस्थिति रही।