नरसिंहपुर।तीन साल के दुधमुहे बच्चे के साथ एक 30 साल की मां की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। ये दिल दहला देने वाला घटनाक्रम करेली रेलवे स्टेशन से करीब 500 मीटर दूर रेल ट्रेक का है। जिसने भी इस हादसे की घटना सुनी-देखी सभी की आंखें नम हो गईं। हालांकि अब तक ये पता नहीं चल सका है कि आखिर ये मां-बेटे कौन थे, कहां के रहने वाले थे, कैसे ये रेल ट्रेक पर आ गए। क्या यह आत्महत्या है, इन सभी सवालों के जवाब राजकीय रेल पुलिस यानी जीआरपी तलाश रही है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर करेली रेलवे स्टेशन से करीब 500 मीटर दूर रेलवे ट्रेक पर एक महिला और बालक का शव मिला।रेल प्रशासन ने इसकी जानकारी तत्काल जीआरपी गाडरवारा को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर जीआरपी कर्मी पहुंचे। रेल प्रशासन के द्वारा दी गई सूचना के अनुसार ट्रेन क्रमांक 11216 से महिला और उसके बेटे की मौत हुई है।संभवत: ये किसी मालगाड़ी का नंबर है, क्योंकि रेलवे के तमाम एप में इस तरह की कोई यात्री ट्रेन संचालित नहीं होती है। जीआरपी गाडरवारा के अनुसार करेली से गाडरवारा तरफ जाने वाली रेलवे लाइन पर पोल क्रमांक 889/26 व 27 के बीच गु़रुवार दोपहर करीब 30 वर्षीय एक महिला और करीब 3 वर्षीय एक बालक का शव देखा गया। स्थानीय पुलिस को भी सूचना मिली लेकिन मामला जीआरपी के अंतर्गत होने से मामले में मर्ग पंचनामा की कार्रवाई के लिए गाडरवारा से जीआरपी के एसआइ के आने का इंतजार होता रहा।मौके पर जमा भीड़ ने भी मृतका और बालक को देखा लेकिन कोई भी उनकी पहचान नहीं कर सका। मामले में जीआरपी ने बताया कि रेलवे से मिले मेमो में महिला और बच्चे की मौत 11216 ट्रेन से होने की जानकारी आई है। संभवत: उक्त ट्रेन मालगाड़ी है क्योंकि उक्त नंबर से किसी यात्री ट्रेन का मिलान नहीं हो रहा है।