मदद ए इंसानियत मुहिम के तहत एसडीएम संघमित्रा बौद्ध को सौंपा 25 हजार का चेक
जामा मस्जिद कमेटी मुस्लिम समाज का सेवा कार्य
करेली(मनीष सोनी)। जामा मस्जिद कमेटी मुस्लिम समाज करेली ने “मदद पर इंसानियत” मुहिम के तीसरे चरण में जिला आपदा प्रबंधन नरसिंहपुर के नाम 25000/- की सहायता राशि का चेक रविवार दोपहर एसडीएम संघमित्रा बौद्ध को सौंपा। इस अवसर पर जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज मोहम्मद जहीद, कमेटी के सदर सलाउद्दीन खान, अलीमुद्दीन खान, खालिक कुरैशी, जीशान अली उपस्थित रहे। चेक के साथ कलेक्टर नरसिंहपुर के नाम सौंपे गए पत्र में कमेटी ने उल्लेखित किया कि संपूर्ण विश्व कोरोना से पीड़ित है परंतु प्रशासन के प्रयासों से हमारे जिले में कोरोना का कोई मरीज नहीं है। हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि जिले में आगे भी कोई मरीज ना निकले और इसी तरह महामारी का अंत हो। लाकडाउन अवधि में जामा मस्जिद कमेटी मुस्लिम समाज द्वारा समाज हित में मदद ए इंसानियत मुहिम चलाई गई थी। जिसके पहले चरण में 150 राशन किट सर्व धर्म गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित की गई थी। द्वितीय चरण में 200 राशन किट का वितरण किया गया। जिसमें 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, 1 किलो राहर दाल, 1 किलो तेल, ढाई सौ ग्राम मिर्च, ढाई सौ ग्राम धनिया, 100 ग्राम हल्दी, 1 किलो नमक, 1 किलो प्याज व 1 किलो आलू थे। इसी क्रम में तीसरे चरण में जिला आपदा प्रबंधन के नाम 25000 की राशि का चेक जन कल्याण हेतु भेंट किया गया है। जामा मस्जिद कमेटी मुस्लिम समाज करेली समाज व प्रशासन के सहयोग के लिएआगे भी अग्रसर रहेगी।