दिल्ली के प्रगति मैदान पर आयोजित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में मध्यप्रदेश मण्डप बना आकर्षण का केन्द्र

0

देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2021 में मध्यप्रदेश के मण्डप की धूम मची हुई है। मध्यप्रदेश के मण्डप में जहाँ एक ओर प्रदेश के आर्थिक विकास के सजीव दर्शन हो रहे हैं, वहीं प्रदेश की सांस्कृतिक एवं पर्यटन संबंधी विविधताओं को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया है।

नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने शनिवार को प्रगति मैदान पहुँचकर मध्यप्रदेश के मण्डप का जायजा लिया। श्री भदौरिया ने मण्डप का अवलोकन करने के बाद कहा कि इसमें आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिये किए जा रहे प्रयासों को जीवंत ढंग से प्रदर्शित किया गया है।

 

मण्डप में स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद तथा “एक जिला-एक उत्पाद” योजना के उत्पाद विशेष आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं, जिनमें शिवपुरी की जैकेट, टीकमगढ़ की पीतल की मूर्ति, उज्जैन का प्याज, डिण्डोरी की कोदो-कुदकी से बनी मिठाईंयाँ, सीधी के कालीन, चंदेरी-अशोकनगर की साड़ियाँ और डिण्डोरी की गोंड पेंटिंग खास हैं। इस आयोजन में महिला वित्त एवं विकास निगम, मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन, एमएसएमई विभाग, मृगनयनी एम्पोरियम का विशेष सहयोग है। मण्डप में पर्यटन विभाग की सूचनायें भी प्रदर्शित हैं। साथ ही पर्यटन विभाग ने ऐसे व्यंजन भी परोसे हैं, जो लोग भूलते जा रहे हैं, इनमें गुलगुला, लपसी, बुंदेली खाने की थाली, गौंडी थाली व कोदो-कुदकी प्रमुख हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat