उज्जैन। महाकाल मंदिर उज्जैन में अब मध्यप्रदेश के निवासियों को जाने की अनुमति होगी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंदिर समिति ने यह निर्णय लिया है। सोमवार से केवल मध्य प्रदेश के भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर प्रशासक सुजानसिंह रावत ने बताया देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में देश के अन्य शहरों से आने वाले भक्तों का मंदिर में प्रवेश निषेध किया गया है। श्रावण मास में सुबह 5:30 से रात्रि 9:00 बजे तक अलग-अलग स्लॉट में भक्तों को भगवान महाकाल के दर्शन कराए जा रहे हैं।