Khabar Live 24 – Hindi News Portal

महाकाल की सवारी निकलेगी नगर भ्रमण पर

 उज्जैन। महाकालेवर मंदिर मेें भगवान शिव की भस्मारती के पश्चात् उनका विशेष श्रंगार किया गया। श्रावण के तीसरे सोमवार पर आज हरियाली अमावस्या और सोमवती अमावस्या का संयोग हैं। श्रावण मास में बड़ी संख्या में भक्त यहां आते हैं लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से सीमित संख्या में भक्तों को दर्शन करवाए जा रहे हैं। मंदिर समिति ने फिलहाल मध्य प्रदेश के भक्तों को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी है। आज उज्जैन में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी में भगवान मनमहेश, चंद्रमौलेश्वर के साथ शिवतांडव रूप में दर्शन देंगे। महाकाल मंदिर से शाम चार बजे शाही ठाठबाट के साथ राजा की सवारी नगर भ्रमण के लिए रवाना होगी और शिप्रा के रामघाट पहुंचेगी। यहां पुजारी भगवान का शिप्रा जल से अभिषेक.पूजन करेंगे। पूजन पश्चात सवारी रामानुजकोट, हरसिद्धि मंदिर के सामने से बड़ा गणेश होते हुए वापस महाकाल मंदिर पहुंचेगी।