नरसिंहपुर: आयकर विभाग बुधवार को सुनेगा महाकोशल शुगर मिल से पीड़ित किसानों की समस्या

0

नरसिंहपुर। आयकर जांच दल के शिकंजे में फंसे महाकोशल शुगर मिल एन्ड पावर इंडस्ट्रीज का प्रकरण अभी ठंडा नहीं हुआ है। आयकर जांच दल अब उन किसानों की शिकायत सुनने, बयान लेने की तैयारी में है, जिनके भुगतान मिल प्रबंधन ने नहीं किए हैं। आयकर अधिकारी के अनुसार बुधवार 11 मई को टीम के सदस्य जिला मुख्यालय पहुंचेंगे। वे यहां उन किसानों से बात करेंगे जिन्हें गन्ने के एवज में भुगतान महीनों बाद नहीं किया गया। ऐसे किसान जिन्हें पूर्व के वर्षों में भी तय कीमत से कम का भुगतान मिला है, या मिल द्वारा प्रदत्त चेक बाउंस हुए हैं, वे आयकर जांच दल के समक्ष उपस्थित होकर अपनी शिकायत दे सकते हैं। बता दें कि करीब दो माह पूर्व छापामारी के दौरान मिल प्रबंधन के नरसिंहपुर, बचई समेत भोपाल के दफ्तरों से जो लेनदेन के दस्तावेज बरामद हुए थे, उसमें भारी गड़बड़ी पाई गई थी। खासकर किसानों के नाम पर किए गए भुगतान में अनियमितता देखने मिली थी। आयकर जांच टीम का लक्ष्य पीड़ित किसानों का भुगतान सुनिश्चित कराकर मिल प्रबंधन की टैक्स चोरी रोकना है। विभाग के अधिकारी बृहद स्तर पर बचई व आसपास के गांवों में शिकायत शिविर लगाने की भी तैयारी में हैं। बुधवार को शिकायत करने के इच्छुक किसान 9406717607 पर सम्पर्क करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat