Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। बचई स्थित महाकोशल शुगर मिल में सोमवार दोपहर जिला परिवहन, यातायात विभाग व मुंगवानी थाना पुलिस ने दबिश देकर बिना रजिस्ट्रेशन कराए करीब 10 ट्रक-ट्रैक्टर-ट्राला को जब्त किया है। इनके खिलाफ जुर्माने की राशि तय की जा रही है।
सोमवार को जिला परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा, यातायात थाना प्रभारी शिशिर पांडे व मुंगवानी थाना प्रभारी के साथ तीनों विभागों के करीब डेढ़ दर्जन कर्मचारियों-पुलिसकर्मियों ने मिल परिसर में दबिश ली। इस दौरान टीम ने जब वाहनों की जांच-पड़ताल शुरू की तो वहां हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। पड़ताल में 10 वाहन अनियमित मिले। इन वाहनों में 3 ब्लेड वाले ट्रैक्टर, 4 गन्ना ढोने वाले बड़े ट्राले और 2 ट्रक ऐसे थे, जिनका परिवहन विभाग में पंजीयन नहीं कराया गया था। मिल प्रबंधन इनका व्यावसायिक इस्तेमाल धड़ल्ले से कर टैक्स की चोरी कर रहा था। एक और हल्का वाहन भी जब्त किया गया था, लेकिन थाने ले जाने के पूर्व उसके दस्तावेज पेश हो गए, जिसके बाद वाहन मालिक पर एक हजार का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया। शेष 9 ट्रक-ट्रैक्टर व ट्रालों को मुंगवानी थाना परिसर में खड़ा कराया गया है।
परिवहन विभाग ने मिल प्रबंधन से इन वाहनों की खरीदी के दस्तावेज मांगे हैं तो वहीं जिले के यातायात विभाग को भी परिवहन विभाग के निर्देशों का इंतजार है। जिला परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा के अनुसार अभी जुर्माने की तय राशि बताना मुश्किल है। वाहन कब खरीदे गए हैं, इसके दस्तावेज देखने के बाद ही जुर्माने की राशि तय होगी।