आजादी के पहले और बाद में आदिवासी समाज का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान: एनपी प्रजापति

0

नरसिंहपुर। अमर शहीद महाराजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान को हम सब कभी भुला नही पायेंगे। स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में उन्होने अपना सर्वस्व कुर्बान कर दिया। हम सबकी जिम्मेदारी है कि उनके आदर्शों से प्रेरणा लेते रहें। उक्त विचार बीते दिवस ग्राम मुंगवानी में आदिवासी समाज उत्थान परिषद एवं सर्व आदिवासी सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में अमर शहीद महाराजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर आयोजित समारोह में पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं गोटेगांव विधायक एनपी प्रजापति ने व्यक्त किए। श्री प्रजापति ने कहा कि देश की आजादी के पहले और बाद में आदिवासी समाज का देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। श्री प्रजापति ने बताया कि जगतगुरू स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के जन्मोत्सव पर राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा द्वारा कुछ छात्र-छात्राओं को टेबलेट देने की शुरूआत की घोषणा की है। जिसके तहत भविष्य में कुछ छात्र-छात्राओं को टेबलेट प्रदान कराई जायेंगी। कार्यक्रम में मप्र आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश के चेयरमेन अजय शाह ने कहा कि महापुरूषों के आदर्श और सिद्धांत हमें सार्वजनिक कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। श्री शाह ने कांग्रेस द्वारा आदिवासी समाज के लिये उठाये गए कदमों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पूर्व विधायक हाकम सिंह चढ़ार, पूर्व जिपं. अध्यक्ष महेन्द्र नागेश, जिपं. सदस्य मीना शाह, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष चौ. जोगेन्द्र सिंह, चंद्रशेखर साहू, प्रीतिराज प्रजापति, आदिवासी समाज उत्थान परिषद के संरक्षक राजकुमार शाह, दम्मीलाल उइके, पीएस मसकोले,  एमएस धुर्वे, सुरेश तेकाम, जेएस धुर्वे, प्रकाश सिंह धुर्वे, गंगाराम कुमरे, दलवीर ङ्क्षसह कुलस्ते, मोहन शाह धर्माचार्य, रामगोपाल ठाकुर, कंछेदीलाल बरकड़े, करोढ़ी लाल, उत्तमसिंह ठाकुर, गुलाब पटेल, शैलेष मिश्रा, विनोद सोनी, प्रदीप साहू, गनपत साहू, केशराम ठाकुर, रेवाराम धुर्वे, विदें्रश गुप्ता, आशीष राय, अनिल राय के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक एवं आदिवासी परिषद के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान परंपरागत आदिवासी गीत-संगीत और नृत्य की प्रस्तुति विभिन्न मंडलों ने दी।
मूर्ति के लिए भूमिपूजन
उक्त कार्यक्रम के पूर्व मुंगवानी हाईस्कूल परिसर में अमर शहीद महाराजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह की मूर्ति स्थापना के लिये पूर्व ऊर्जा मंत्री एनपी प्रजापति एवं आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश चेयरमेन अजय शाह ने भूमिपूजन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat