Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: रेलवे स्टेशन पर भिक्षावृत्ति करने वाले 5 बालकों का रेस्क्यू

 

नरसिंहपुर. नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर भिक्षावृत्ति करने वाले 5 बालकों का रेस्क्यू मंगलवार को किया गया। इन बालकों को चाइल्ड लाइन, डीसीपीयू, खुला आश्रय गृह व एसजेपीयू की संयुक्त टीम द्वारा बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस समिति ने इन बालकों एवं उनके परिजनों की काउंसलिंग की। इसके बाद इन बालकों को अस्थायी संरक्षण के लिए बाल देखरेख संस्था में प्रवेश कराने का आदेश दिया। इन बालकों के उचित पुनर्वास के लिए कार्रवाई की जायेगी। रेस्क्यू किये गये बालकों के संबंध में जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, एसजेपीयू, कोतवाली नरसिंहपुर तथा चाइल्ड लाइन के समन्वय से त्वरित की कार्रवाई की गई।

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के परिपालन में गरीबी के कारण उचित भोजन, शिक्षा आदि नहीं मिलने पर भिक्षावृत्ति, श्रम, पन्नी बीनने के कार्य में लगे रहकर सड़क पर रहने को मजबूर रहने वाले बच्चों को उचित संरक्षण, भोजन, शिक्षा आदि प्रदान करने के संबंध में बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा एसओपी जारी की गई है। इसी तारतम्य में उक्त कार्रवाई की गई।