मुख्यमंत्री अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को देंगे पोषण आहार संयंत्र की सौगात

0

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्व-सहायता समूह की महिलाओं को पोषण आहार संयंत्र की विशेष सौगात देंगे। देवास मुख्यालय पर होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान आजीविका मिशन में गठित महिला समूहों के परिसंघों को पोषण आहार संयंत्र की चाबी सौंपने के साथ 300 करोड़ रूपये के बैंक ऋण का वितरण भी करेंगे। साथ ही प्रदेश के संकुल स्तरीय संघों को उल्लेखनीय कार्य करने के लिये प्रशंसा-पत्र भी दिए जाएंगे। कार्यक्रम में सांसद जे.पी. नड्डा भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संचार के विभिन्न माध्यमों से किया जाएगा, जिससे प्रदेश के लाखों स्व-सहायता समूहों की सदस्य जुड़ेंगी।

 

मिशन द्वारा समूह सदस्यों को प्रशिक्षण, मार्गदर्शन एवं वित्तीय सहयोग देते हुए लगभग 100 प्रकार की विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों से जोड़कर आत्म-निर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में कृषि एवं पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय के सुदृढ़ीकरण के साथ नये व्यवसाय भी शुरू कराये जा रहे हैं। इनमें मुख्य रूप से वस्त्र निर्माण, सिलाई, साबुन, अगरबत्ती, सेनेटरी नेपकिन, सहित खाद्य पदार्थ एवं स्वच्छता वस्तुओं तथा अन्य कई उत्पाद समूह सदस्यों द्वारा बनाये जा रहे हैं। इन उत्पादों को आजीविका मार्ट पोर्टल के माध्यम से बेचा जा रहा है।

 

प्रदेश के समस्त जिलों में जिला मुख्यालय एवं अन्य स्थानों पर भी महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम किये जायेंगे। देवास से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन, आकाशवाणी तथा विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों, वेबकास्ट और इंटरनेट पर भी किया जायेगा। जिलों में एनआईसी केन्द्रों में भी समूह सदस्य कार्यक्रम से जुड़ेंगी। कार्यक्रम का प्रसारण ग्राम पंचायत स्तर तक समूह सदस्य विभिन्न माध्यमों से देख सकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat