Khabar Live 24 – Hindi News Portal

कड़ी मेहनत और जीवन में अनुशासन से ही सफलता मिलती है : अश्विनी धौरेलिया

नरसिंहपुर। कड़ी मेहनत और जीवन में अनुशासन से ही सफलता मिलती है। निश्चित तौर पर प्रतिभाओं को प्रोत्साहित और सम्मानित करना हम सबका कर्तव्य है। प्रसन्नता का विषय है कि कई वर्षों से जाट महिला सभा जिले के मेधावी विद्यार्थियों के लिये सम्मान समारोह आयोजित करती है। उक्त बात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष एवं जिला जाट समाज के अध्यक्ष अश्विनी धौरेलिया ने जीके गार्डन में जिला महिला महासभा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कही। श्री धौरेलिया ने आश्वासन दिया कि वे भविष्य में ऐसे रचनात्मक कार्यो को हर संभव सहयोग करेंगे। कार्यक्रम में अमितेन्द्र नारौलिया, नीलेश जाट, विशहन स्वरूप,अनुराधा पटैल, गीता जाट, ऊषा पटैल, राधा किलेदार ने भी विचार रखे। स्वागत भाषण जिला जाट महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमति मिथलेश पटैल, संचालन रश्मि जाट एवं आभार प्रदर्शन मधुर जाट ने किया।
इनको किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में कक्षा 10वीं व 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिनमें रिया ठाकुर, गौरी जाट, देव जाट, नंदनी जाट, ध्रुव जाट, श्रृष्टि जाट, श्रेया जाट, हर्ष जाट, राजेन्द्र जाट, अक्षय नारौलिया, श्रृष्टि नारौलिया, आर्यन जाट, नितिन जाट, स्नेहा जाट, अनुज जाट, सुभी जाट, काजल जाट, सार्थक जाट, आर्यन जाट आदि शामिल हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिला महिला जाट समाज की पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।