दमोह। जिले के तेंदूखेड़ा थाने के अंतर्गत ग्राम दरोली के पास एक ट्रक में गड़बड़ी होने पर सुधार कार्य करते हुए मजदूरों पर एक वाहन चालक ने बाइक चढ़ाकर भाग गया। जिससे चार मजदूर घायल हो गए। सभी घायल मजदूरों को तेंदूखेड़ा स्वाास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा गया। घटना में घायल तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर
किया गया है। घायल मजदूर मोहन आदिवासी, दल सिंह लोधी, रत्नेश यादव, मक़सूद खान हैं।उन्होंने बताया कि वह धान भरने के लिए तारादेही गांव गए थे। वापस लौटते समय दरौली के पास ट्रक का क्राश टूट गया जिसे सुधारने के लिए वह ट्रक के नीचे घुसकर काम कर रहे थे तभी एक बाइक सवार उन्हे टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिस समय घायल अवस्था में इन चार मजदूरों को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। तभी एक घायल दंपित्त भी स्वास्थ्य केेंद्र पहुंची। जिन्होंने तेंदूखेड़ा पुलिस को बताया कि इन मजदूरों पर बाइक चढ़ाने वाला पुलिसकर्मी है जो तारादेही थाने में पदस्थ है। दोनों पति-पत्नी ने बताया कि वह पुलिसकर्मी उन दोनों को मुलाअजे के लिए तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया था।
इस संबंध में तारादेही थाना प्रभारी ने बताया कि दोपहर में उक्त घटना की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया है। इस मामले में यदि चालक पुलिसकर्मी है तो उस पर कार्रवाई की जायेगी।