Khabar Live 24 – Hindi News Portal

मकर संक्रांति पर बाणगंगा के उद्गम स्थल पर लगेगा मेला

बाणगंगा घाट पर प्राचीन गरुण प्रतिमा

नरसिंहपुर/बरहटा। ग्राम पंचायत बावली व दोन के तहत आने वाले बाणगंगा के उद्गम स्थल पर मकर संक्रांति पर दो दिवसीय मेला लगेगा। यहां स्थित मंदिरों में काफी प्राचीन प्रतिमाएं विराजित हैं जो चौदहवीं शताब्दी की मानी जाती हैं। बाणगंगा नदी के कुंड में स्नान करने के लिए विभिन्न् स्थानों से श्रद्धालु पहुंचते है। जहां पर प्राचीन काल से ही मकर संक्रांति पर मेले का आयोजन हो रहा है।

बरहटा। भगवान गणेश की प्राचीन प्रतिमा।

बाणगंगा स्थित मंदिरों का रखरखाव एवं पूजन की व्यवस्था महंत प्रीतमपुरी सिरकोना द्वारा की जाती है। वहीं मेले की व्यवस्थाएं बावली व दौन पंचायत द्वारा की जाती हैं। इस बार भी यहां मेले का आयोजन परंपरागत तौर पर होगा इस दौरान लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा। मंदिर के व्यवस्थापक श्री प्रीतपुरी व बबलूगिरी गोस्वामी, पुजारी तुलसीगिरी ने बताया कि मेला आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं। कोरोना को देखते हुए मेले में सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं की जाएगीं। बाणगंगा कुंड के सामने गरुणमंदिर स्थित है वहीं भगवान गणेश की यहां काफी प्राचीन प्रतिमा विराजित है।