बरमान में परंपरागत संक्रांति मेले के लिए नर्मदा किनारे सज गईं दुकानें

0

बरमान। मकर संक्रांति का इंतजार अब बरमान के नर्मदा तटों पर दिखने लगा है। खासकर यहां के रेतघाट पर परंपरागत संक्रांति मेले के लिए स्थानीय और बाहर के जिलों के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें सजा ली हैं। हालांकि कोरोना संक्रमणकाल के मद्देनजर प्रशासनिक सख्ती के कारण इस बार यहां मौत का कुआं, झूले, सर्कस जैसे आयोजन नहीं किए जा रहे हैं। जिससे मेले की रौनक पर असर पड़ता दिख रहा है। मेले में खानपान के अलावा परंपरागत जरूरतों के सामानों, खिलौने आदि ही आगंतुकों को प्राप्त होंगे। वहीं स्थानीय दुकानदार आदि लगातार यहां पर महिला प्रसाधनगृह बनाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि मेले में आने वाली महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन को प्रसाधनगृह की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat