नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय से लगे करहैयाखेड़ा मौजा स्थित मलेरिया कॉलोनी में सड़क के दोनों ओर काबिज अवैध कब्जा के कारण पानी निकासी बाधित हो रही है। कॉलोनी के वाशिंदों द्वारा बीते दिनों कलेक्टर से एक शिकायत की गई थी। जिसके बाद रविवार को पटवारी ने जब स्थल निरीक्षण किया। पटवारी ने पंचनामा में लिखा है कि सुभाष अग्रवाल गोपाल दाल उद्योग दाल मिल द्वारा रोड के दोनों ओर 20-20 फीट अवैध कब्जा किया गया है। पश्चिम की ओर मिल से लगी जगह पर पेवर ब्लाक लगाकर एवं पूर्व की ओर मकान निर्माण कर अवैध कब्जा किया गया है।
राजस्व विभाग के अमले ने मलेरिया कॉलोनी का निरीक्षण कर स्थल जांच पंचनामा बनाया। जिसमें दर्ज किया कि रोड केदोनो तरफ अवैध कब्जा होने से बरसाती पानी का रिपटा पर भराव हो रहा है। जिसके कारण आवागमन में परेशानी होती है एवं सड़क को क्षति हो रही है। जलभराव के कारण कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। अमले ने कॉलोनी के नागरिकों को पंचायत में भ्ाी इस आश्वासन का उल्लेख किया है कि सक्षम अधिकारियों द्वारा शीघ्र व्यवस्था कराने कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण दौरान पटवारी मुरारीलाल श्रीवास्तव, जवाहर प्रसाद गुप्ता, लक्ष्मीप्रसाद, प्रकाश दत्त, महेश झारिया, राकेश मेहरा आदि की उपस्थिति रही।
नागरिकों की शिकायत: मलेरिया कॉलोनी के वाशिंदों की शिकायत थी कि निस्तारी पानी की निकासी के लिए नाली नहीं है। खाली भूखंडों में पानी जमा होने से बीमारियांें का खतरा बना रहता है। वर्ष 2018 से लगातार जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें की जा रही हैं। लेकिन न तो कोई संतोषजनक जबाब मिल रहा है और न ही कोई कार्रवाई हो रही है। यह भ्ाी नहीं बताया जा रहा है कि इस समस्या का हल किस विभाग के पास है। लोग घर मंे बने शौचालयों का उपयोग करने में संकोच कर रहे है और खुले में शौच जाने मजबूर है। जबकि गोपाल उद्योग द्वारा रोड के दोनो तरफ अनाधिकृत कब्जा कर रखा गया है। जिससे भी लोगों को आवाजाही में परेशानी बनी है। रास्ते के दोनो तरफ भारी वाहन खड़े रहते है। सड़क पर गड्ढे हो गए है। यह शिकायत राकेश, नेतराम झारिया, प्रेमवती, महेश, दीपा, झलकन साहू, परसराम, सुरेंद्र, राजेश आदि ने बीते दिनों कलेक्टर से की थी।