नरसिंहपुर। मालगाड़ी की बोगी में जीआरपी को भारी-भरकम गांजे की खेप बरामद हुई है। हैरत की बात ये है कि दो प्लासि्टक की बोरियों में करीब सात सौ किलो गांजा किसने बुक किया था, इसका पता रेलवे तक को नहीं है। ये घटनाक्रम गाडरवारा जीआरपी थाने के अंतर्गत रेलवे स्टेशन पिपरिया के मालगोदाम के पास का है। जहां खड़ी मालगाड़ी की बोगी में करीब 7 लाख रुपये का गांजा बरामद हुआ है। जीआरपी थाना प्रभारी बालेश्र्वर पांडे ने बताया कि जीआरपी चौकी प्रभारी पिपरिया के साथ संयुक्त रूप से माल पर्यवेक्षक रेलवे स्टेशन पिपरिया के मेमो के आधार पर रेलवे स्टेशन पिपरिया के मालगोदाम के पास खडी दो बोगियों की तलाशी ली गई तो इसमें प्लासि्टक की बोरियों में रखा गांजा मिला। इसी गांजे में से 50-50 ग्राम नमूना परीक्षण के लिए पृथक किया गया। थाना प्रभारी के अनुसार रेलवे विभाग से बोगियों में रखे गांजे के मालिक के संबंध में जानकारी प्राप्त करनी चाही तो रेलवे के अभिलेख मंे कोई रिकार्ड ही नहीं था। रेल एसपी समेत आलाधिकारी इसे गंभीर मामला मान रहे हैं। रेल विभाग के किन लोगों की इसमें संलिप्तता है, इसकी भी जांच की जा रही है।
एसपी ने किया इनाम घोषित
रेल पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना प्रभारी गाडरवारा एवं चौकी प्रभारी पिपरिया की संयुक्त टीम अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी के लिए बनाई गई है। पुलिस अधीक्षक रेल मंडल जबलपुर द्वारा आरोपी का पता बताने वालों को इनाम देने की घोषणा की गई है। कार्रवाई में जीआरपी थाना प्रभारी गाडरवारा उपनिरीक्षक बालेश्र्वर पांडेय, जीआरपी चौकी पिपरिया प्रभारी सहायक उप निरीक्षक आरएम झारिया, प्रधान आरक्षक हरि आदि की भूमिका रही।