भोपाल : स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार की पहल पर राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिताओं के वार्षिक कैलेंडर वर्ष 2022-23 में मलखंभ, योगा, तलवारबाजी और पिट्टू पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। मलखंभ मध्यप्रदेश का “राजकीय खेल” है। राज्यमंत्री श्री परमार की इस पहल से प्रदेश में स्थानीय परंपरागत खेलों को बढ़ावा मिलेगा। पूर्व में 13 जुलाई को राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिताओं के वार्षिक कैलेंडर वर्ष 2022-23 के लिए खेलों की सूची जारी की गई थी।
राज्य मंत्री श्री परमार के निर्देश पर योगा, पिट्टू (लगोरी), तलवारबाजी एवं मलखंभ जैसे पारंपरिक खेलों को भी शामिल कर सूची जारी की गई है। लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को संशोधित कैलेंडर से सबंधित निर्देश जारी किए हैं।