Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर : शराब दुकान में हुई डकैती के मामले में 26 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर

नरसिंहपुर।   सुआतला थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 व 45 को जोड़ने वाले राजमार्ग चौराहा स्थित देशी-अंग्रेजी शराब दुकान में बीती 20 जनवरी की रात चारपहिया वाहनों से आए हथियारबंद नकाबपोशों ने दुकान के कर्मचारियों को हथियार अड़ाकर करीब 9 लाख 70 हजार रूपये की डकैती की थी। जिसकी शिकायत कर्मचारियों द्वारा पुलिस में दर्ज कराए जाने के बाद से ही पुलिस डकैतों की तलाश में जुटी हुई है। लेकिन घटना के 26 दिन बीतने के बाद भी पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग सकी है। दो राष्ट्रीय राजमार्ग जुड़ने से राजमार्ग चौराहा पर 24 घंटे सघन यातायात रहता है और यह जिले का सबसे व्यस्त चौराहा भी है। पुलिस थाना भी घटनास्थल से थोड़ी ही दूर है। बावजूद इसके इतनी बड़ी घटना होना और फिर आरोपियों का अब तक पता न लगना पुलिस के लिए भी चुनौती बना हुआ है। घटना में चल रही जांच-पड़ताल को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कह रहे हैं कि घटना की जांच में सुआतला, करेली, स्टेशनगंज, मुंगवानी, डोंगरगांव सहित 6 थाना के प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम लगी हुई है। एक फील्ड यूनिट भी जांच-पड़ताल में लगी है। जांच में जो तथ्य मिल रहे हैं उनके आधार पर टीमों को बाहर भी भेजा जा रहा है और लोकल गतिविधियों की भी बारीकि से निगरानी की जा रही है। लेकिन अभी तक आरोपितों के संबंध में कोई ठोस तथ्य नहीं मिले है जिससे उम्मीद की जा सके कि आरोपी जल्द गिरफ्तार हो सकेंगे। पुलिस के हाथ इतने दिन भी बाद खाली हैं।

सुआतला थाना क्षेत्र की घटना में 6 थाना प्रभारियों की जांच टीम कार्य कर रही है। सायबर व फील्ड यूनिट भी लगी है। जांच में जो तथ्य निकलकर आ रहे हैं उनके आधार पर संदिग्धों से पूछताछ भी हो रही है। हमें उम्मीद है कि जल्दी ही सफलता मिल जाएगी।
सुनील शिवहरे, एएसपी नरसिंहपुर