मंडला: संपत्ति विवाद पर बड़े भाई ने कराया छोटे भाई का सामाजिक बहिष्कार,जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचा छोटा भाई

0

 

मंडला। माता पिता के स्वर्गवास के बाद जमीन जायदाद को लेकर विवाद इतना गहरा गया कि बड़े भाई ने छोटे भाई क रिश्तेदारों तथा गांव के कुछ लोगों से मिलकर सामाजिक बहिष्कार कर दिया। इस संबंध की शिकायत जनसुनवाई मेें छोटे भाई ने अधिकारियों से की है। इस मामले में शिकायतकर्ता संतोष सोनवानी ने जनसुनवाई में बताया की उसका गांव में हुक्का पानी बंद कर दिया गया है। खेत में काम करने तक मजूदर नहीं जा रहे हैं। जो मजदूर जाएगा। उसे दंड देना होगा। जिसके चलते संतोष सोनवानी की रबी मौसम की फसल नहीं कट पा रही है और दलहनी फसल बरबाद हो रही है। मजबूर होकर इसकी शिकायत संतोष सोनवानी ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जनसुनवाई में की है।
शिकायत में संतोष सोनवानी ने बताया कि मां का पांच वर्ष पहले और पिता का दो वर्ष पहले निधन हो गया है। उसने आरोप लगाया कि माता पिता के न रहने के बाद खेती बाड़ी का सामान बड़े भाई ने हड़प लिया। विवाद होने पर बड़ेे भाई व भाभी ने मेरी पत्नी के साथ गाली गलौज व अभद्रता की। मैने दस वर्ष पहले प्रेम विवाह किया है।विवाद के चलते मेरा समाज से हुक्का पानी बंद कराया गया। खाना, पीना, सामाजिक कार्यक्रमों में नहीं बुलाया जाएगा। फिर उसके एक माह के बाद मुझे बिना बुलाए बिना गलती बताए गांव में हुक्का पानी बंद कर बहिष्कार किया गया। जो भी व्यक्ति संतोष के घर जाएगा, उसके परिवार से न कोई बोलेगा, न गांव में विवाह कार्यक्रम में बुलाएगा। खेत में काम करने, घर के काम में कोई गया तो 500 रुपये दंड लिया जाएगा। जिस कारण खेत में काम करने मजदूर नहीं मिल रहे है और संतोष के बटरा, मूसर, चना की फसल बिना कटे ही बरबाद हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat