ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, 50 पैसे मंडी शुल्क रखे जाने की मांग

0

नरसिंहपुर। मंडी शुल्क 50 पैसे यथावत रखे जाने की मांग को लेकर ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन में अनाज व्यापारियों ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कृषकों को उनकी उपज का अधिक मूल्य दिलाने व व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई थी। इस कमेटी ने समस्याओं का निराकरण करते हुए मंडी शुल्क 50 पैसे करने का निर्णय आगामी 6 माह के लिए किया था लेकिन प्रदेश सरकार ने इसकी अवधि महज 3 माह कर दी है। इसे 14 नवंबर 2020 से 14 फरवरी 2021 तक किया गया है। इसमें भी केंद्र सरकार का अध्यादेश लागू है। इससे मंडी परिसर के बाहर खरीदी करने पर मंडी शुल्क शून्य लगता था। वहीं इन तीन महीनों की फसलों की आवक नहीं रहती है। ज्ञापन में ये भी कहा गया कि मंडी के अंदर एवं मंडी के बाहर शुल्क 50 पैसे लागू कर देने से राजस्व में बढ़ोतरी होगी और कारोबार में भी विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा, किसानों को भी उचित दाम मिलेंगे। उन्होंने मंडी शुल्क 50 पैसे ही रखे जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय प्रकाश कटारिया, सतीश नेमा, लालसाहब जाट, अमित साहू, अशोक साहू, संतोष नेमा, मुकेश राय, मनीष अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, नीतेश अग्रवाल, हरिओम चौकसे, धनीराम नेमा, अमजद खान, राजेश नेमा आदि व्यापारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat