अंजनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ अजयतोष मरावी के मुताबिक बच्ची का वजन 5 किलो 100 ग्राम है। जबकि नवजात शिशु का जन्म समय औसतन वजन 2 किलो 500 ग्राम से 3 किलो 750 ग्राम के बीच ही रहता है। उनके अनुसार जिले में ये अपनी तरह का नया मामला है। हालांकि बच्ची की लंबाई 54 सेमी है। जो कि सामान्य श्रेणी में आती है।
जानकारी के अनुसार 29 मई की सुबह करीब 9 बजे प्रसव पीड़ा होने पर 29 वर्षीय रक्षा कुशवाहा पति किशन कुमार कुशवाहा निवासी अंजनिया को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। जांच के दौरान पाया गया कि मां का वजन अधिक है। वह प्रसव का समय भी अधिक हो चुका है। जिला अस्पताल रेफर करने के हालात नहीं थे। इसे देखते हुए डॉ मरावी व ललिता उठाड़े ने खतरा उठाते हुए स्वीपर चंपाबाई के सहयोग से प्रसव कराने का निर्णय लिया। करीब एक घंटे के अंदर ही सामान्य प्रसव कराने में सफलता मिली।