Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: पाम संडे पर मसीही समाज ने निकाली रैली

नरसिंहपुर।  रविवार को मेथोडिस्ट चर्च नरसिंहपुर में पाम संडे (खजूर रविवार) मनाया गया। इस अवसर पर मसीही समाज के द्वारा रैली निकाली गई। पाम संडे यानी खजूर रविवार को ईसाई धर्म के अनुयायियों के प्रमुख त्योहारों में से एक त्योहार माना जाता है। यह दिन ईसाई समुदाय के लोगों में प्रभु यीशु मसीह के यरूशलेम में विजयी प्रवेश के रूप में मनाया जाता हैं। पवित्र बाइबल के अनुसार यह बात करीब दो हजार वर्ष पहले की है।प्रभु यीशु जब यरुशेलम पहुंचे, तो उनके स्वागत में बड़ी संख्या में लोग पाम यानी खजूर की डालियां अपने हाथों में लहराते हुए एकत्रित हो गए। लोगों ने मार्ग में कपड़े बिछाकर उनका जोरदार स्वागत किया। प्रभु यीशु मसीह ने नम्रता और दीनता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए एक लादू के बच्चे पर बैठकर यरूशलेम में प्रवेश किया । उसी दिन की याद में पाम संडे मनाया जाता है। पाम संडे को पवित्र सप्ताह की शुरुआत के रूप में भी मनाया जाता है। इसका समापन ईस्टर के साथ होता है। रैली के पश्चात मेथोडिस्ट चर्च नरसिंहपुर में खजूर रविवार के अवसर पर विशेष आराधना संपन्न की गई जिसमें चर्च के पास्टर इंचार्ज रेव्ह. एमरसन जी. डिव्हाईन के द्वारा सभी को अपना जीवन नम्रता और दीनता के साथ व्यतीत करने का उपदेश दिया गया । इस अवसर पर बहुत से मसीही भाई बहनों ने उपस्थित होकर आत्मिक लाभ अर्जित किया ।