Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: छह सवारों के पास थे मात्र 200 रुपये, जुर्माना नहीं भरा तो थाने पहुंच गई कांग्रेस नेता की कार

पैदल मार्च पर दल-बल के साथ निकले कलेक्टर वेदप्रकाश व पुलिस अधीक्षक अजय सिंह।

नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को रोकने और बिना मास्क लगाए लोगों पर कार्रवाई करने कलेक्टर वेदप्रकाश व पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में शनिवार को प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीमों ने शहर की सड़कों पर पैदल मार्च किया। इस दौरान आम आदमी से लेकर रसूखदारों से मास्क न लगाने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई। सबसे चर्चित कार्रवाई जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष व दिग्गज नेता लाखन सिंह पटेल की स्कॉर्पियो कार को लेकर रही। कार में बेफिक्री से रुआब में बैठे छह सवारों पर जब मास्क न पहनने पर 600 रुपये जुर्माना भरने कहा गया तो इनकी जेब से मात्र 200 रुपये ही निकले। नतीजतन कोतवाली पुलिस ने नेताजी की कार को जब्त कर थाने भिजवाया।

शनिवार को दोपहर करीब दो बजे कलेक्टर वेदप्रकाश व पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में राजस्व, नगरपालिका और पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से शहर की मुख्य सड़कों पर पैदल मार्च किया। इस दौरान दल-बल ने दुकानों पर बिना मास्क खरीदी करने पहुंचे ग्राहकों समेत दुकानदारों को लापरवाही के लिए जिम्मेदार मानते हुए उनसे जुर्माना वसूला।

कांग्रेस नेता की कार।

जिनके पास मास्क नहीं थे, उन्हें तत्काल उपलब्ध भी कराए। संयुक्त टीमों ने सुनका चौरहा से सांकल रोड के बीच कई चारपहिया वाहनों में असुरक्षित बैठे लोगों से जुर्माना वसूला। सबसे अधिक चर्चित कार्रवाई जिला कांग्रेस के दिग्गज नेता व पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष लाखन सिंह पटेल के वाहन को लेकर रही। स्कॉर्पियो एमपी 49 सी 1001 कार में कुल (नेताजी नहीं) छह लोग सवार थे, जो कि मास्क नहीं लगाए हुए थे। संयुक्त टीम ने जब चालक समेत अन्य सवारों से छह सौ रुपये जुर्माना भरने कहा गया तो इनमें से सिर्फ एक व्यक्ति के पास ही कुल 200 रुपये मिले। शेष के जेब खाली थे। जुर्माना राशि पर्याप्त न होने के कारण कोतवाली थाना प्रभारी उमेश दुबे ने आरक्षकों के सहयोग से उक्त कार को जब्त कर थाने भिजवाया। देर शाम को जुर्माना की राशि वसूल होने पर कार को छोड़ा गया।

पुलिसकर्मी की कार में बिना मास्क पहने लोगों का चालान काटते पुलिसकर्मी।

पुलिस की कार से भी वसूला जुर्माना: सुनका चौराहा के पास एक पुलिसकर्मी की निजी कार एमपी 49 सी 6323 में सवार तीन लोगों के खिलाफ जुर्माना वसूली की कार्रवाई की गई। ये कार पुलिसलाइन मुशरान वार्ड में रहने वाले सतीश कुमार विश्वकर्मा के नाम परिवहन विभाग में पंजीकृत बताई गई है। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर पर पुलिस लिखा होने पर अधिकारियों ने इन्हें भी आगे से सावधानी बरतने की समझाइश दी। कार सवारों ने भी अपनी भूल मानते हुए जुर्माना भरा।

इतना वसूला गया जुर्माना: नगरपालिका अमले समेत पुलिस टीमों द्वारा कुल 67 लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाया गया। इनसे 6 हजार 700 रुपये वसूला गया। कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे, जिला पंचायत सीईओ कमलेश कुमार भार्गव, एसडीओपी कौशल सिंह, एसडीएम आरएस बघेल, कोतवाली थाना प्रभारी उमेश दुबे, स्टेशनगंज थाना प्रभारी अमित दाणी, तहसीलदार नितिन राय, नायब तहसीलदार रैना तामिया, नगरपालिका सीएमओ केएस ठाकुर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
इस रूट पर किया पैदल मार्च: प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के दल-बल ने शहर के सुभाष पार्क चौराहे से पुराना बस स्टैंड, गुरुद्वारा चौक, श्याम टॉकीज, सराफा, गुदरी, जैन मंदिर, पुत्री शाला होते हुए मुशरान पार्क से आजाद वार्ड, पटेल वार्ड, इतवारा बाजार से वापस सुभाष पार्क चौराहा तक पैदल भ्रमण किया। सांकल रोड के पास मस्जिद क्षेत्र की गलियों में भी पहुंचा। बाहरी रोड पर कई ऐसे नजारे देखने को मिले बिना मास्क लगाए वाहन चालक व सवार बाइक छोड़कर इधर-उधर भागते रहे। हालांकि कुछेक लोग पुलिस की पकड़ में आ गए। इनसे जुर्माना राशि वसूलने के बाद इन्हें छोड़ा गया।