मतदान के प्रति जागरूक करने हो रही विभिन्न गतिविधियाँ
नरसिंहपुर। लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत जिले में महिलाओं, पुरूषों और विद्यार्थियों के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जिले की गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत बाबई चीचली में महिलाओं और पुरूष मतदाताओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली और प्रेरक नारे लगाये। इस दौरान मतदान करने की शपथ भी ली। सांईखेड़ा के बूथ क्रमांक 15, 16, 17 व 20 में महिलाओं ने रैली निकालकर प्रेरक नारे लगाए और मतदान करने की शपथ दिलाई।
इसी तरह कामती में महिलाओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली, शपथ, मानव श्रृंखला आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। गाडरवारा परियोजना बाल विकास साईंखेड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिलाई और प्रेरक नारे लगाये। इस दौरान अन्य मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से रैली भी निकाली गई। जिले के ग्राम इमझिरी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान मेहंदी, रैली और रंगोली के माध्यम से ग्रामवासियों को मतदान करने प्रेरित किया। ग्राम सिंगोड़ी में स्वसहायता समूह की महिलाओं ने मतदान करने की शपथ ली और ग्राम इमलिया में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
शासकीय चंदन देवी खनूजा हाई स्कूल रोंसरा जनशिक्षा केंद्र अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों के सेवानिवृत उपरांत आयोजित मिलन समारोह कार्यक्रम में समस्त कर्मचारियों द्वारा शतप्रतिशत मतदान की शपथ ली गई।