नरसिंहपुर: गांव- गांव चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान
नरसिंहपुर. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में गांव- गांव में मतदाता जागरूकता अभियान (सेंस) चलाया जा रहा है। शतप्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। गांवों में “सारे काम छोड़ दो- सबसे पहले वोट दो” का नारा गूंज रहा है। जनपद पंचायत चांवरपाठा से मतदाता जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई है। ग्राम चांवरपाठा, महगुवां, डोभी, बंधा, काशीखैरी, बरमान खुर्द, ईश्वरपुर, बिलथारी में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों एवं नावांकुर संस्थाओं के सदस्यों के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। घर- घर जाकर मतदाताओं को पम्पलेट, फोल्डर- पत्रक का वितरण कर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। दीवारों पर मतदान करने के लिए प्रेरित करने वाले नारे लिखे जा रहे हैं।
गांवों में नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली और चौपाल के माध्यम से ग्रामीण मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाया जा रहा है। मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, इस बारे में जागरूकता बढ़ाई जा रही है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर शतप्रतिशत मतदान हो, इसके लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है।