नरसिंहपुर। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान रंगोली, स्लोगन, नाट्य, मानव श्रृंखला आदि के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुराछ में मतदाता जागरुकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों ने रंगोली बनाकर प्रत्येक मतदाता से नैतिक मतदान करने का संदेश दिया। रंगोली के माध्यम से प्रेरक नारे लिखकर यह संदेश दिया गया कि आपका मत अमूल्य है और आपका मताधिकार संविधान प्रदत्त गौरव है। अतः लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आहुति देकर इस अवसर का स्वागत करें।
तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पनारी में रंगोली बनाकर मतदाताओं को वोट के महत्व को समझाया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सालीचौका में विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
गाडरवारा विधानसभा के अंतर्गत चीचली विकासखंड के ग्राम बसुरिया में एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मानव श्रृंखला बनाई गई। मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को डाले वोट बूथ पर जायें- लोकतंत्र का पर्व मनायें का संदेश दिया। इसी तरह शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय सालीचौका में छात्र- छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित नाटक की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।