Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गेंहूं खरीदी के पहले विक्रय केंद्र पर होगी मजदूरों और कर्मचारियों की मेडिकल जांच

नरसिंहपुर।
विपणन सहकारी संस्थाओं व प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं द्वारा 15 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का कार्य किया जाना है। खरीदी केंद्रों पर कोविड 19 के मद्देनजर सुरक्षा के लिए सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव ने गाइडलाइन जारी की है। इसी के तहत खरीद केंद्रों पर मौजूद मजदूरों, कर्मचारियों का मेडिकल परीक्षण कराना अनिवार्य किया गया है।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने शनिवार को जारी आदेश में कहा कि खरीदी केंद्रों पर कर्मचारियों, किसानों व मजदूरों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अनिवार्य उपाय करने होंगे। खरीदी के पूर्व सभी संबंधितों का मेडिकल जांच कराते हुए यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी कर्मचारी, मजदूर कोविड 19 से संक्रमित तो नहीं है। जिले के सभी एसडीएम व जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जारी निर्देश में कलेक्टर ने कहा कि खरीदी शुरू होने के पूर्व कम से कम दो बार मजदूरों व कर्मचारियों को इस संबंध में जनपद स्तरीय सक्षम चिकित्सकीय दल से प्रशिक्षण व जागरूक करना सुनिश्चित करें। खरीदी केंद्र पर सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।