मेले के आयोजन को लेकर मेला व्यापारी संघ बरमान ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

0

  बरमान/नरसिंहपुर।  जिले के सुप्रसिद्ध बरमान मेला को मकर संक्रांति पर्व पर लगाए जाने की मांग को लेकर बरमान में व्यापारी संघ एवं स्थानीय नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। भगवान ब्रम्हा की तपोस्थली पर प्रतिबर्ष भरने वाले मेले को लेकर बरमान मेला व्यापारी समिति द्वारा आज एक बैठक कर जिला प्रशासन को मेले को भरने की अनुमति के लिए एक ज्ञापन बरमान थाना प्रभारी को सौंपा। जिसमें उन्होने मांग की है कि मेला भरने की अनुमति प्रशासन द्वारा नहीं दी जाती तो मेला व्यापारी मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देने को बाध्य होगें। विदित हो कि पिछले दिनों जिला प्रशासन ने कोविड-19 के प्रकोप की वजह से बरमान मेंले को न भरने का नोटिस जारी किया था।
बरमान में नर्मदा किनारे मेला व्यापारी संघ की मीटिंग का आयोजन किया गया। मेला व्यापारी संघ के द्वारा बुलाई गई इस मीटिंग में बरमान एवं आसपास के  क्षेत्र के व्यापारी सम्मिलित हुए। इस मीटिंग में प्रशासन के मेला ना भरने देने के निर्णय पर सभी ने रोष व्यक्त किया और आगामी रणनीति पर विचार किया। मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि मेला ना भरने के विरोध में 22 दिसंबर दिन मंगलवार को आधे दिन का बरमान बंद करके सांकेतिक विरोध जताया जाएगा और उसके बाद भी अगर प्रशासन मेला भरने के निर्णय पर अमल नहीं करता तो 23 दिसम्बर दिन बुधवार से नरसिंहपुर कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरना व्यापारियों द्वारा दिया जाएगा। मीटिंग के पश्चात् उपस्थित व्यापारियों ने पैदल मार्च करते हुए नारेबाजी की। तथा बरमान थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को कलेक्टर के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा। इस मीटिंग को मेला व्यापारी समिति अध्यक्ष पंकज मोदी उपाध्यक्ष आशीष शुक्ला चिंटू महेंद्र कौरव अभिषेक उपाध्याय जीवेश चौरसिया आदि ने संबोधित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat