नरसिंहपुर, कोरोना वायरस कोविड- 19 की रोकथाम के उद्देश्य से टोटल लॉक डाउन के दौरान विभिन्न प्रदेशों से अपने घरों को पैदल वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों के लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न हाईवे पर अल्प विश्राम स्थल बनाये गये हैं। इन स्थलों पर प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन, पानी, गुड़, चना, सत्तू आदि, छाया, सेनेटाईजर, साबुन- पानी, मास्क आदि की व्यवस्था की जा रही है। इन प्रवासी मजदूरों को बसों से जिले की सीमा तक नि:शुल्क भेजने की व्यवस्था की गई है। जिले के विभिन्न हाईवे पर बनाये गये 8 अल्प विश्राम स्थलों से 14 मई तक पैदल निकलने वाले कुल 1286 प्रवासी मजदूरों को भोजन, पानी की समुचित व्यवस्था कर जिले की सीमा तक बसों से नि:शुल्क पहुंचाया जा चुका है।
जिले में अब तक अल्प विश्राम स्थल स्टेट हाईवे- 22 पर शहनाई गार्डन गाडरवारा से 440, बेलखेड़ी शेढ़ गोटेगांव पर हाट बाजार- ग्राम पंचायत भवन से 650, एनएच- 26 पर दादा महाराज डोकरघाट से 133, एनएच- 12- जबलपुर- भोपाल मार्ग पर शासकीय महाविद्यालय तेंदूखेड़ा से 14, एनएच- 26 नरसिंहपुर- सागर पर आशीर्वाद मैरिज गार्डन राजमार्ग- लोलरी से 11, सागर- लखनादौन राष्ट्रीय राजमार्ग पर किस्सू ढाबा फोरलेन करेली से 27 प्रवासी श्रमिकों को बसों से जिले की सीमा तक भोजन- पानी की व्यवस्था कराकर जिला प्रशासन द्वारा पहुंचाया गया है। इस कार्य में स्वयं सेवी संस्थायें, सामाजिक संगठन भी सहयोग कर रहे हैं।