Khabar Live 24 – Hindi News Portal

बड़वानी : मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थ विक्रय करने वाले पर एफआईआर, मौके से जप्त किया 8 लाख से अधिक मूल्य का मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थ

बड़वानी। जिले में कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा के निर्देश पर चल रहे सुशासन अभियान के तहत राजपुर एसडीएम वीरसिंह चौहान के निर्देशन में खाद्य विभाग ने एबी रोड़ सालीकला के मेसर्स एमपी फ्यूल पर दबिश देकर अवैध रूप से संग्रहित एवं मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थ बनाने व वाहनों को बायोडीजल के रूप में विक्रय करने वाले नासीर एहमद चौधरी के विरूद्ध नागलवाड़ी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
जिला खाद्य अधिकारी एनसी पैदाम से प्राप्त जानकारी अनुसार एसडीएम के द्वारा गठित राजस्व एवं खाद्य विभाग के पदाधिकारियों ने मेसर्स एमपी फ्यूल एबी रोड सालीकला पर संयुक्त कार्यवाही के दौरान मौके पर गैर वैधानिक तरीके से लाभ अर्जित करने के लिये मिलावटी 15 हजार लीटर पेट्रोलियम पदार्थ एवं 66 ड्रम, 20 हजार लीटर का 1 टेंक सहित अन्य सामग्री जप्त की है। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 8 लाख 6 हजार रूपये से अधिक रूपये आंका गया है। इस कार्यवाही के आधार पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजपुर सुश्री लविना सोलंकी द्वारा नागलवाड़ी थाने में संबंधित आरोपी नासीर एहमद चौधरी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है।