भोपाल। इन्दर सिंह परमार ने मंगलवार को स्कूल शिक्षा मंत्री राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में मंत्रालय में पदभार ग्रहण किया।
पदभार ग्रहण करने के उपरांत राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री परमार ने विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक में विभाग में संचालित कार्यक्रमों के विषय में भी चर्चा की। प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरूण शमी ने विभागीय संरचना एवं कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही कोविड संकट काल के दौरान बच्चों की शिक्षा को निर्बाध रूप से नियमित संचालित करने के लिये विभाग द्वारा किये जा रहे नवाचारों से अवगत कराया। इन नवाचारों में रेडियो कार्यक्रम, हमारा घर विद्यालय, डिजीलेप, सीएम राईज, वेबनार एवं वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से किये गये सेशन्स की जानकारी दी गई। राज्यमंत्री श्री परमार को स्काउट एण्ड गाइड्स का स्कार्फ पहनाकर कर उन्हें बालचर रवि पुस्तिका भेंट की गई।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरूण शमी, आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत, आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र लोकेश कुमार जाटव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।