भोपाल। अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास होने के बाद कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के निवास पर भक्तिमय माहौल देखने को मिला। आतिशबाजी, रंगोली, ढोल-नगाड़े के साथ रामधुन तथा जय श्रीराम के नारे गुंजते नजर आए। इस भक्तिमय माहौल में राम नाम के साथ मंत्री सारंग के कदम भी थिरके बिना नहीं रह पाए और उन्होंने जमकर नृत्य किया।
श्री सारंग ने परिवार सहित दीप प्रज्वलन कर आरती की और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। श्री सारंग ने इस मौके पर कहा कि हम सब राम जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए संकल्पबद्ध थे। आज सौभाग्यशाली दिन है कि भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने हम सब को मर्यादा में रहकर जीवन जीने की सीख दी है। हर व्यक्ति को उनके पद चिन्हों पर चलकर राम नाम को हर व्यक्ति को आत्मसात करना चाहिये।
श्री सारंग ने कहा कि राम हमारे दिल-दिमाग में बसते है। उन्होंने कहा कि इच्छा तो अयोध्या जाने की थी लेकिन अभी कोरोना के मद्देनजर यह संभव नहीं हो पाया।