Khabar Live 24 – Hindi News Portal

इन शर्तों के साथ खुल सकेगें 15 अक्टूबर से स्कूल, जारी की शिक्षा मंत्रालय ने गाइडलाइन

स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को 15 अक्टूबर से खोलने की तैयारियों के बीच शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को सुरक्षा और शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है। 15 अक्टूबर से एक क्रमबद्ध तरीके से स्कूलों को फिर से खोलने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने निर्देश जारी किए। इसकी जानकारी देते हुए, केंद्रीय कैबिनेट शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करते हुए कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्वास्थ्य के लिए अपना स्वयं का मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करना है।  शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्र केवल अपने माता-पिता की सहमति से शारीरिक रूप से स्कूल में भाग लेंगे। जो लोग स्कूल जाने की इच्छा नहीं रखते हैं वे ऑनलाइन कक्षाएं लेना जारी रख सकते हैं।