नरसिंहपुर। गोटेगांव-जबलपुर स्टेट हाइवे क्रमांक 22 पर ग्राम सूरवारी के पास ऑयल लेकर नरसिंहपुर से जबलपुर की ओर से जा रहे मिनी ट्रक ने आगे जा रही एंबुलेंस क्रमांक एमपी 02 एडी 0430 को टक्कर मार दी। जिससे मिनी ट्रक चालक सहित एंबुलेंस सवार घायल हो गए। घायलों की संख्या 3 बताई जा रही है जिनमें कुछ घायलों को गोटेगांव स्वास्थ केंद्र एवं कुछ को जिला अस्पताल भेजा गया। ठेमी पुलिस घायलों का नाम पता करने में जुटी है और प्रकरण की शिकायत दर्ज हो रही है।
ठेमी थाना प्रभारी एसएल झारिया ने बताया कि एंबुलेंस नरसिंहपुर से गोटेगांव तरफ जा रही थी और पीछे से एक मिनी ट्रक ऑयल लेकर जबलपुर तरफ जा रहा था। सूरवारी के पास अचानक एंबुलेंस की गति कम हुई तो पीछे से आ रहे मिनी ट्रक ने एंबुलेंस को टक्कर मारी तो एंबुलेंस आगे जा रहे ट्रक से टकराई। हादसे में मिनी ट्रक चालक को भी चोट आई है और एंबुलेंस के ईएमटी नीरज व पायलट अनिल को भ्ाी मामूली चोट आई है। एंबुलेंस कर्मचारियों के अनुसार वाहन में एक मरीज को जबलपुर ले जाया जा रहा था जिसे दूसरे वाहन से भेजा गया है।