नरसिंहपुर: मां ने डांटा मोबाइल पर ज्यादा वक्त मत बिताओ, बेटी को लगा बुरा, घर से भागी, अमरवाड़ा में मिली

0
नरसिंहपुर। आज के बच्चे अपने माता-पिता की जरा सी डांट को भी सहन नहीं कर पा रहे हैं। इसका उदाहरण बीते दिवस तब देखने को मिला जब एक मां ने बेटी से इतना भर कहा कि मोबाइल पर ज्यादा वक्त मत बिताओ। फिर क्या था किशोरी को बात इतनी बुरी लगी कि वह घर छोड़कर भाग गई, हालांकि पुलिस ने उसे अमरवाड़ा के एक गांव से बरामद कर लिया है।
निवारी चौकी प्रभारी एसआई अनिल भगत ने बताया कि चौकी क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय किशोरी बीते 24 सितंबर को घर से बिना बताए गायब हो गई थी। जिसे परिजनों ने काफी खोजा लेकिन उसका पता नहीं चला तो पुलिस में सूचना दी। जिस पर धारा 363 के तहत अपराध दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की गई। किशोरी अपने साथ मोबाइल ले गई थी लेकिन उसने उसे बंद करके रखा था। जब उसने मोबाइल चालू किया तो उसकी लोकेशन अमरवाड़ा क्षेत्र में मिली। पुलिस जब किशोरी के पिता और बहनोई को लेकर उसे खोजने गई तो अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी अपनी मौसी के घर मिली। जिसने बताया कि उसने मौसी को कह दिया था कि वह घर में बताकर आई है। किशोरी ने घर से भागने की वजह यह बताई है कि जिस दिन उसका पेपर था उसी दिन वह सुबह मोबाइल चला रही थी तभी मां ने यह कहते हुए डांट दिया था कि पेपर है तो पढ़ाई करो और मोबाइल न चलाओ, यह बात उसे बुरी लग गई थी जिससे उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने किशोरी व उसके परिवार के बयान दर्ज किए हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat