Khabar Live 24 – Hindi News Portal

तैनात पुलिसकर्मियों के लिए मोबाइल वैन सेवा

जबलपुर में पुलिस प्रशासन ने गली-मोहल्लों, चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को सेहतमंद रखने के लिये सेनिटाइजेशन और मेडिकल मोबाइल वैन सेवा शुरू की है। यह सेवा पुलिसकर्मियों के लिये कोरोना के विरूद्ध जंग में सुरक्षा कवच का काम कर रही है।

सेनिटाइजेशन मोबाइल वैन के माध्यम से मैदानी पुलिसकर्मियों को मात्र 10 सेकण्ड में पूर्ण रूप से सेनेटाइज किया जा रहा है। मोबाइल मेडिकल वैन में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ की टीम 24×7 शहर के गली-मोहल्लों, चौक-चौराहों पर घूम-घूम कर सेवा दे रहा है। यह टीम शहर के हर गली-मोहल्ले, चौक-चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों का शुगर, बी.पी. टेस्ट करती है। जरूरी होने पर उन्हें जरूरी दवाइयाँ भी प्रदान की जा रही हैं। 

मेडिकल वैन में नॉन कॉन्टेक्ट टेम्प्रेचर गन की व्यवस्था है, जिससे पुलिसकर्मियों का बुखार चैक किया जा रहा है। इस व्यवस्था से ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ उनके परिजन भी कोरोना की चिंता से राहत महसूस कर रहे हैं।