नेहरू नगर में किया गया मॉकड्रिल

100 घरों का परीक्षण किया गया

0

रीवा – कोरोना संक्रमण से बचाव, आपातकाल में संक्रमण से निपटने के लिए की गई तैयारियों के उद्देश्य से आज नगर निगम रीवा के वार्ड क्रमांक 13 नेहरू नगर में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल में प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस प्रशासन, नगर निगम तथा चिकित्सा विभाग के डॉक्टर्स व कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से भाग लिया गया।

शहर के नेहरू नगर वार्ड क्रमांक 13 को मॉकड्रिल के दौरान पूर्णत: सील कर दिया गया था। पूरे क्षेत्र में प्रवेश के लिए सिर्फ एक मार्ग और निकासी के लिए भी एक ही मार्ग रखा गया था। मॉकड्रिल में यह दिखाया गया कि यदि कोई व्यक्ति जांच में कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके रहने के स्थान के क्षेत्र को सुरक्षित कर मोहल्ले और घरों की स्क्रीनिंग की जाती है। मरीज के परिवार के सदस्यों की जांच की जाकर उनके सेम्पल पैथॉलाजिकल लैब भेजे जाते हैं। मॉकड्रिल के दौरान नेहरू नगर के 100 घरों का परीक्षण किया गया। आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित एएनएम व शिक्षकों की टीम ने घर-घर जाकर सर्वे किया। लोगों को समझाइश देने के साथ घर में ही रहने की सलाह दी गई। पूरे क्षेत्र की नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने सफाई की तथा दवा का छिड़काव किया। घरों एवं गाड़ियों को सेनेटाइज किया गया। मॉकड्रिल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पीड़ित मरीज को घर से निकालकर चिकित्सालय ले जाने तथा अन्य व्यवस्थाओं का पूर्वाभ्यास किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat