नरसिंहपुर : मौसम ने ली करवट, सुबह-सुबह बारिश के साथ कई जगह गिरे ओले

0

 नरसिंहपुर। पिछले एक हफ्ते से मौसम में गर्मी-ठंडी के उतार-चढाव बना हुआ था। इसी बीच मंगलवार सुबह मौसम ने फिर करवट बदला। आसमान में बादलों के डेरे के बीच गड़गड़ाहट के साथ जिले में कई जगह बारिश के साथ ओले भी गिरे। मौसम में अचानक आई इस तब्दीली से किसानों में चिंता देखने को मिली।जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर नर्मदा के बरमान खुर्द, बरमान कला, नरवारा आदि गांवों में बारिश की तेज फुहार के बीच ओले भी गिरे हैं। सुबह करीब 7.30 बजे घरों की छतों-टीन, टप्पर पर पत्थर फिंकने जैसी आवाजें सुनकर बाहर आए लोगों को ओले गिरने की जानकारी हुई। इसी तरह जिला मुख्यालय समेत बाकी सभी तहसीलों में भी आसमान में बादल छाए हुए हैं। रिमझिम बारिश हो रही है।

मौसम में अचानक आए इस बदलाव से किसान चिंताग्रस्त हो गए हैं। गौरतलब है कि खेतों में इस दिनों गेहूं, चना, मसूर की फसलें पककर कटने को तैयार हैं। किसानों के अनुसार यदि बारिश-ओले जैसी स्थिति निर्मित होती है तो फसलें बर्बाद होने में समय नहीं लगेगा। हालांकि मंगलवार हो गिरे ओलों से नुकसान की खबर नहीं मिली है। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार मौसम के बदले रुख पर वे नजर रखे हुए हैं। जिला मुख्यालय की बात करें तो यहां सुबह 8.30 बजे तक मौसम खुलने लगा। सूरज की लालिमा बिखरती नजर आई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat