Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर के विद्यार्थियों का आव्हान- दिस इज अ वार, घर पर रहकर बनें कोरोना वारियर्स के मददगार

बड़ों से ज्यादा बच्चे अपने रक्षकों को लेकर एक्साइटेड हैं। वे रचनात्मक गतिविधियों के जरिए घर से ही अपने आइडियल वारियर्स को चीयर्स कर रहे हैं। ऐसा ही प्रेरक, उत्साहवर्धक नजारा इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इसमें नरसिंहपुर के बच्चों और युवाओं द्वारा कोरोना जागरूकता बढ़ाने और वारियर्स के जज्बे को सलाम करने पोस्टर्स बनाए हैं। ये चित्रों-कम शब्दों से दिलो-दिमाग पर छा जाने वाले इन पोस्टर्स को जनसंपर्क मध्यप्रदेश समेत कलेक्टर नरसिंहपुर के फेसबुक पेज पर प्रमुखता से स्थान मिला है। यहां पर इस पोस्ट को लोग लाइक, कमेंट के साथ बड़ी संख्या में शेयर भी कर रहे हैं।

नरसिंहपुर।

कोरोना

नरसिंहपुर के बच्चों -युवाओं द्वारा कोरोना वारियर्स के सम्मान में बनाया गया पोस्टर।

वायरस किसी को उसके धर्म, जात-पात या चेहरा देखकर संक्रमित नहीं करता है। ये अदृश्य दुश्मन आज पूरी मानवता को खतरे में डाले हुए हैं। इससे बचाव सिर्फ और सिर्फ सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग से ही संभव है। आज हमारा नरसिंहपुर जिला कोरोना के हमले से सिर्फ इसलिए सुरक्षित है, क्योंकि जिले के प्रशासनिक योद्धा दिन-रात हमारी सुरक्षा के लिए अपना घर-द्वार छोड़कर मोर्चा संभाले हैं। इसलिए हमारी भी ये अनिवार्य जिम्मेदारी है कि हम कोरोना की जंग जीतने के लिए वारियर्स के मददगार बनें। ये मदद हम घर पर रहकर कर सकते हैं। यह मदद देश-समाज के साथ अपने परिवार के प्रति सच्चा प्यार जताने का एक अवसर भी है। इसलिए प्लीज…प्लीज…प्लीज…अंकल, भैया..घर से बाहर न निकलें। जागरूकता और भावुकता से भरी ये भावनाएं नरसिंहपुर के स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों की है। खबर लाइव 24 से चर्चा में इन बच्चों ने वर्तमान संकट पर खुलकर अपनी भावनाएं शेयर की।


बेवजह घर से निकलते हैं तो आप अपने परिवार के भी दुश्मन

चारु ओसवाल
कोराना संक्रमण को रोकने आज सरकारी अधिकारी-कर्मचारी, डॉक्टर्स-नर्स दिन-रात सिर्फ हमें  सुरक्षित रखने अपनी जान को जोखिम में डाले हैं। ऐसे में कोई घर बाहर बेवजह निकलता है तो वो सिर्फ समाज का नहीं अपने बच्चों, माता-पिता और परिवार का भी दुश्मन है। इसलिए एक जिम्मेदार नागरिक बनकर हमें घर पर रहकर कोरोना वारियर्स की मदद के साथ अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारी दिखानी ही होगी। ये आज की जरूरत भी है।नरसिंहपुर में सारे अधिकारी-कर्मचारी, डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस सब सिर्फ हम लोगों के लिए ही तो कोरोना से लड़ रहे हैं। इन्हें नमन, सेल्यूट।
चारू ओसवाल, कॉलेज स्टूडेंट

बाहर जाने से पहले सोचें, हमारे लिए लड़ने वालों का भी है परिवार

सचिन नेमा
कोरोना संक्रमण से रक्षा करने वाले योद्धा संजीवनी पीकर नहीं आए हैं। उनका भी अपना परिवार है, इसके बाद भी वे सिर्फ हमारी रक्षा के लिए मैदान में अदृश्य दुश्मन से मोर्चा लिए हुए हैं। ये बात उन लोगों को सोचनी चाहिए जो बेवजह घर से निकलकर वारियर्स की परेशानियां बढ़ाते हैं। एक बात जान लें आज तक नरसिंहपुर जिला सिर्फ इन्हीं योद्धाओं के कारण सुरक्षित है। आगे भी ये सुरक्षित रहे, इसलिए सबको घर पर रहना होगा। हम सबको गर्व है कि नरसिंहपुर जिले को वारियर्स संभाले हुए हैं। आगे भी ये सफल रहें इसलिए इनकी सहायता सिर्फ घर पर रहकर ही हो सकती है। सचिन नेमा, कॉलेज स्टूडेंट

जो हमें सिखाते हैं संस्कार, आज उनके लिए परीक्षा की घड़ी

मुस्कान जैन

बच्चों को संस्कार, अनुशासन में रहकर काम करने और बेवजह घर से न निकलने के संस्कार, हिदायत बड़ों से ही मिलती है। आज कोरोना संकट बड़े-बुजुर्गों के लिए परीक्षा की घड़ी लेकर आया है। इसमें इन्हें ये दिखाना है कि वे खुद अपने परिवार के प्रति कितने जिम्मेदार हैं। वे कितना नियम-अनुशासन का पालन करते हैं। इसमें वे ही लोग पास होंगे जो हर हाल में घर के अंदर रहेंगे। सब जान लें बड़ों को देखकर ही बच्चे सीखते हैं। इसलिए कोरोना वारियर्स की मदद कीजिए। ये हमारे-आपके लिए ही लड़ रहे हैं। इन वीरों का साहस हम-सबके घर में रहने से बढ़ेगा। इन पर गर्व कीजिए।  मुस्कान जैन, कॉलेज स्टूडेंट

वारियर्स का टेंशन बढ़ाने से हम खुद को करेंगे असुरक्षित

अनुश्री शर्मा

लॉकडाउन में जब सब-कुछ बंद है तो बाहर निकलकर घूमने-फिरने का कोई औचित्य नहीं है। हमारी हर जरूरत के लिए होम डिलेवरी है। जबकि कोरोना वारियर्स कहीं सड़कों पर खाना खा रहे हैं तो कहीं बंद दुकान की किसी बेंच पर झपकी ले रहे हैं। यह सब वे हमें घरों में सुरक्षित रखने के लिए कर रहे हैं। यह सब देखकर-जानकर भी यदि हम घर से बाहर निकलते हैं तो ये वारियर्स के लिए टेंशन की बात होगी। इससे हम खुद को ही असुरक्षित करेंगे। इसलिए प्लीज घर पर रहें। हमें नरसिंहपुर के अपने कोरोना वारियर्स पर गर्व है। हम वादा करते हैं, घर पर ही रहेंगे। अनुश्री शर्मा, कॉलेज स्टूडेंट

हमें अपने कोरोना वारियर्स पर है गर्व, ये देश की शान

कपिल अग्रवाल

रसिंहपुर जिले के कोरोना वारियर्स पर हमें गर्व है। ऐसे वीरों को हमारा सलाम है, जो देश के लिए जान कुर्बान करने का माद्दा रखते हैं। हमारी रक्षा के लिए कोरोना से लड़ रहे इन वारियर्स की मदद करने का एक ही विकल्प है कि हम सब घर पर रहें। लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। इन योद्धाओं को हमारा नमन। हम युवाओं को आप पर फक्र है। हम सबको ये बात गाँठ बाँध लेनी चाहिए कि जब तक संक्रमण को प्रभाव ख़त्म नहीं हो जाता तब तक हमारा सुरक्षा कवच घर ही है। एक छोटी सी गलती हमें बड़े खतरे में दाल सकती है। इसलिए घर पर रहें, सुरक्षित रहें। कपिल अग्रवाल, साईंखेड़ा